अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज का 808वां उर्स में पाकिस्तानी जायरीन जत्थे के आने पर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी.
अजमेर. राजस्थान के अजमेर शहर में इन दिनों ख्वाजा गरीब नवाज का 808वां उर्स चल रहा है और बड़ी संख्या में देश के कोन कोन से जायरीन अजमेर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. तमाम बंदोबस्त के बीच मंगलवार दोपहर कलेक्टर कार्यलय में आए एक धमकी भरे फोन कॉल ने सबके होश उड़ा दिए. अज्ञात नाम से आए फोन कॉल ने उर्स में पाकिस्तानी जायरीन जत्थे के आने पर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस धमकी भरे फोन कॉल से कलेक्टर कार्यलय के कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को दी. कलेक्टर शर्मा ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामले में ततपरता दिखाते हुए तुरंत सिविल लाइन्स एसएचओ रविश सामरिया और साइक्लोन साइबर सेल की अगुवाई में फोन कॉल ट्रेस किया. मंगलवार देर रात पुलिस ने इस मामले में अरांई से संदीप पंवार नाम मे युवक को गिरफ्तार किया है.
नेश में किया फोन और दे डाली धमकी
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में खुलासा हुआ कि आरोपी संदीप सूरत में काम करता है और इन दिनों अपने गांव अरांई आया हुआ था. यह उसने समाचारों में पढ़ा कि उर्स में पाकिस्तानी जायरीन जत्था आ रहा हैं. नशे के आदी संदीप ने पाकिस्तानी जत्थे का विरोध करते हुए दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी. आरोपी को जिस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया उस वक्त भी वो नशे में था.
28 फरवरी को आ रहा है 260 सदस्यीय पाकिस्तानी जत्था
फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और एहतियातन सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए है. साथ ही 28 फरवरी को अजमेर आ रहे 260 सदस्यों वाले पाकिस्तानी जायरीन जत्थे की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. जिला पुलिस के अलावा गुप्तचर एजेंसीज भी अधिक मुस्तैद हो गई है.