प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोगो से बढ़ा कोरोना का खतरा

*प्रदेश में तबलीगी जमात ने बिगाड़ी कोरोना की तस्वीर !*                                
राजस्थान में 20% से अधिक मरीज अकेले तबलीगी जमात के आए सामने,ये सभी ​41 मरीज 9 जिलों में पिछले 3 दिनों में आये सामने। ये सभी 41 मरीज 9 जिलों में पिछले 3 दिनों में आये सामने। सर्वाधिक 13 मरीज अकेले जयपुर जिले में किए गए चिन्हित, झुंझुनू में 7 चुरू में 9 अलवर में 1 टोंक में 4 भरतपुर में 3 धौलपुर में 1 बीकानेर में 2 ओर दोसा में 1 मरीज आया सामने। चिकित्सा विभाग के लिए रामगंज तबलीगी जमात बनी सबसे बड़ी चुनोती, पिछले एक पखवाड़े में ही राजस्थान लोटे है ये सब जमाती, ऐसे में बड़ी संख्या में लोगो के इनके सम्पर्क में आने की सूचना। चिकित्सको की टीमो ने अब 700 लोगो को लिया है निगरानी में, इन्ही लोगो मे से लगातार सामने आ रहे पॉजिटिव केस।