*लाखो की ज्वेलरी, नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ* अजमेर अजयनगर सरकारी चिकित्सालय के पीछे एक मकान में चोरों ने किया हाथ साफ घर में रखी अलमारी से 4 हजार की नगदी सहित लाखों के जेवर लेकर हुए फरार अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे मकान मालिक लखमीचन्द ने बताया कि मकान के ऊपर वाले कमरे में बहु सो रही थी नीचे मकान के मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने दिया चोरी को अंजाम 6 लाख की ज्वेलरी सहित 4 हजार रुपये लेकर हुए मौके से फरार।
अजमेर में लाखों की चोरी