अपराधी फरार

*अलवर जिले के बहरोड़ थाने में से सितंबर माह में फरार हुए पपला गुर्जर का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। अब एक और अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। अलवर के कोटकासिम थाने से हत्या का आरोपी फरार हो गया। फरार हुए आरोपी का नाम पवन जाट है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को फिर से पकड़ लिया है। आरोपी कोटकासिम के भगाणा गांव में सरसों के खेत में छिपा हुआ था पुलिस ने इसे गुरुवार 13 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इससे पूछताछ की गई थी। आज अचानक सूचना मिली की पवन जाट थाने से फरार हो गया है।*