बाड़मेर पिटाई वीडियो वायरल गिरफ्तार

मारपीट कर वीडियो वायरल करने का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार 


जयपुर, 21 फरवरी । बाड़मेर ग्रामीण थाने में 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ बंधक बनाकर मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त मोती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । मामला दर्ज कर शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री शरद चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित के परिजनों से संपर्क किया गया। परिवादी मुराद खान निवासी ग्राम तिरसिंगड़ी ने बाड़मेर ग्रामीण थाने में उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट पेश की कि उन्होंने अपने पीड़ित भाई को फोन पर घटना की जानकारी प्राप्त की । भाई ने बताया कि 29 जनवरी को मोती सिंह निवासी विशाला , भरत सिंह निवासी भादरेस तथा हिंगलाज ने उसका अपहरण कर भादरेस की एक होटल में बंद कर दिया तथा चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की । उसे जबरन शराब पिलाई, गुप्तांग में लोहे का सरिया डाला और जेब में रखे ₹4800 निकाल लिए । घटना का वीडियो बनाकर भी अभियुक्तों ने वायरल कर दिया। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाने में जानकारी मिलते ही मुकदमा संख्या 25/ 2020 धारा 323, 342, 365,384/ 34 भारतीय दंड संहिता में दर्ज कर अनुसंधान और मुल्जिमों की तलाश प्रारंभ की गई।   घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वृत्ताधिकारी बाड़मेर विजय सिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी मनदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की ।  टीम ने मुख्य अभियुक्त मोती सिंह रावणा को गिरफ्तार कर लिया है एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वायरल वीडियो में मारपीट की पुष्टि होती है। पीड़ित वाहन चालक है एवं अभी तक सामने नहीं आया है✍🏽