नागौर लौटे चीन में पढ़ाई कर रहे मेडिकल स्टूडेंट, 28 दिन तक निगरानी में रखेंगे
नागौर. चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चार विद्यार्थी भी नागौर लौटे हैं. इन चारों की चिकित्सा विभाग की ओर से जांच की जा चुकी है. जांच में विद्यार्थियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं मिला है. एहतियात के तौर पर इन चारों विद्यार्थियों को 28 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. इनकी नियमित तौर पर जांच की जाएगी और रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जाएगी.
विद्यार्थी.नागौर सीएमएचओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, नागौर की व्यास कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंघाटिया, इंदिरा कॉलोनी निवासी साक्षी कश्यप, मकराना निवासी मोहम्मद अख्तर रजा और जायल के सोमणा गांव निवासी राकेश सोमड़वाल हाल ही में चीन से नागौर लौटे हैं. ये चारों वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. नागौर लौटने पर इन चारों की डॉक्टरों ने जांच की. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन चारों विद्यार्थियों की 28 दिन तक नियमित जांच की जाएगी. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन चारों विद्यार्थियों के साथ ही इनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई है. प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई लक्षण इनमें नहीं मिला है. बता दें कि राकेश सोमड़वाल चीन के चोंगकिंग में, साक्षी कश्यप जिहोइ चीन में, मोहम्मद अख्तर जिलिन शहर में और वीरेंद्र सिंघाटिया चीन के कुनमिंग शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.