केंद्रीय टिड्डी जांच दल पंहुचा जैसलमेर

अंतर मंत्रालय केंद्रीय अध्ययन दल पहुंचा जैसलमेर
जिले के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
टिड्डी दल हमले से जिले में 2864 गांव के 37,343 काश्तकार प्रभावित
दल ने टिड्डी नियंत्रण से जिले में हुए नुकसान के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला कलेक्टर नमित मेहता के साथ भी किया विचार-विमर्श
केंद्रीय अध्ययन दल आज रामगढ़,नेतसी व कोलूतला प्रभावित गांवों में सर्वे करने जाएगा
इलाके में किसानों से करेगा बातचीत तथा खराबा काले का जायजा
केंद्रीय अध्ययन दल आज टिड्डी दल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का करेगा भ्रमण


एंकर :  सीमावर्ती जिले जैसलमेर में टिड्डी दल हमले से हुए नुकसान का जायजा लेने अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल जैसलमेर पहुंची । भारत सरकार का अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आतिश चंद्रा के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम आज जैसलमेर जिले का दौरा करेगी। जैसलमेर पहुंचने पर सबसे पहले  अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान जैसलमेर जिले में टिड्डी दल हमले से फसलांे में हुए नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जानकारी ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आतिश चंद्रा, सहायक आयुक्त दयानंद सांवत, सहायक सलाहकार जलदाय व स्वच्छता संतोष आर, संयुक्त सलाहकार नीति आयोग मानस चौधरी दल में शामिल थे।


वीओ : केंद्रीय संयुक्त सचिव आतिश चंद्रा ने बैठक में जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों एवं किसानों द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी की। उन्होंने यह भी सलाह दी कि भविष्य में टिड्डी नियंत्रण के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करें साथ ही किसानों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करें ताकि वे अपने स्तर पर कीटनाशक स्प्रे कर टिड्डी नियंत्रण कार्य में पूरा सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने इसके लिए ग्राम पंचायत व ब्लाॅक स्तर पर भी टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों का प्रशिक्षण आयोजित करने की सलाह दी।  जिले में टिड्डी दल हमले से हुए फसल नुकसान का जायजा लेने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आतिश चंद्रा के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम जिले के प्रभावित गांवाें का भ्रमण कर नुकसान का आंकलन करेगी। कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि यह दल उप निवेशन तहसील क्षेत्र रामगढ़ व जैसलमेर क्षेत्र में टिड्डी दल से हुए नुकसान का आंकलन करेगा। दल जैसलमेर से रवाना होकर रामगढ़, नेतसी व कोलूतला प्रभावित गांव का दौरा करेगा एवं ग्रामीणों व किसानों से बातचीत करेगा एवं खेतों में जाकर मौके पर फसल खराबे का भी जायजा लेगा। इसके बाद जैसलमेर में कलेक्टर के साथ टिड्डी दल हमले से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा करेगा। 


वीओ : केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव चंद्रा को कलेक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले में माह नवंबर व दिसम्बर में टिड्डी दल के हमले से हुए फसल नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 284 गांवों में 37 हजार 343 काश्तकार प्रभावित हुए है। जिनमे से 228 गांवो के 20 हजार 520 काश्तकारों को 33 प्रतिशत से अधिक खराबा हुआ है। उन्होंने बताया कि टिड्डी दलों द्वारा फसल खराबे से प्रभावित क्षेत्रफल 67 हजार 369 हैक्टेयर है। जिसमें से 51 हजार 718 हैक्टेयर में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा हुआ है। उन्होंने बताया कि कुल प्रभावित 20 हजार 520 काश्तकारों में से एसएमएफ काश्तकार 6 हजार 323 एवं ओएसएमएफ काश्तकार 14 हजार 197 है।कलेक्टर मेहता ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि इसके नियंत्रण के लिए टिड्डी नियंत्रण संगठन के साथ ही कृषि, जिला प्रशासन की टीमों ने पूरा सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। 
बाईट-1-नमित मेहता - जिला कलक्टर -जैसलमेर 
वही केंद्रीय अध्ययन दल को किसान जागृति मंच की ओर से भी ज्ञापन देकर जैसलमेर जिले के टिड्डी से नुकसान के बारे में जानकारी दी और कहा कि जैसलमेर जिले में किसी विशेष क्षेत्र में नहीं हुआ है बल्कि सभी क्षेत्र में टिड्डी से बहुत खराबा हुआ है इसलिए केंद्रीय दल से निवेदन है कि के जिले में जहां जहां से नुकसान हुआ है उन सभी क्षेत्रों का रिपोर्ट लेकर आकलन करें और केंद्र सरकार उसका मुआवजा किसानों को दें जैसलमेर जिले का किसान इतना परेशान है कि टेडी से हालात बेहद खराब हो गए हैं अब किसान कर्ज उसे डूब चुके हैं और खेतों में कुछ नहीं रहा है हमने अपनी विशेष मांगों को लेकर केंद्रीय अध्ययन दल को ज्ञापन सौंपा है।