मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही

सिरोही
मंडार थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई जारी  
एंकर जिला में मादक प्रदार्थो पर लगाम लगाने को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाही कर रही है जिसको लेकर मंडार थानाधिकारी छगन डांगी के नेतृत्व में गठित टीम ने रानीवाडा मंडार स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी वाहन गुजरात पासिंग सफारी को रुकवा कर तलाशी लेने पर सफारी की पिछली सीट के नीचे बनाए गए स्पेशल चेंबर से 11 कार्टून अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस शराब भरी  हुई थी जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत अनिल सोनी निवासी निकोल अहमदाबाद, अजीत राजपूत निवासी गिरिता जिला मेहसाणा व राकेश सिंह भाटी निवासी अंबिका नगर ओडम अहमदाबाद को गिरफ्तार कर सफारी वाहन को जप्त किया कर जांच शरू की गई है।