नागौर के थिरोड में आग लगी

NAGAUR 



चारे के बाङे में लगी भीषण आग,
लाखों रुपए का चारा जलकर राख,
दमकल व जेसीबी की मदद से पाया आग पर काबू


नागौर-
नागौर के थिरोद गांव में एक बाड़े में लगी आग के कारण लाखों रुपए का चारा जलकर राख हो गया। थिरोद गांव के रामनिवास काला के बाड़े में दोपहर में अचानक आग लग गई, जिस कारण बाड़े में रखा हुआ लाखों रुपए का चारा जल गया। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना करने के साथ ही पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।  इसी दौरान दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। लेकिन पूरे चारे में आग फैलने के कारण आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने चारे को बिखेरना शुरू किया। फिर भी चारे से धुआं उठता रहा तो आखिर में जेसीबी बुलाई गई तथा जेसीबी की मदद से चारे को बाङे में बिखेरा गया और फिर दमकल से पानी डालकर आग बुझाई। आग सेकरीब 20 ट्रोली चारा जलकर राख हुआ है और लाखों रुपए का नुकसान बाड़े के मालिक रामनिवास को हुआ है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बङी संख्यां में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किये।