नागौर की घटना पर गृह मंत्रालय गम्भीर

*नागौर में दलित युवक से बर्बरता पर राज्य सरकार गंभीर*.                                          गृह विभाग ने मांगी पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट, प्रकरण में अभी तक हुई कार्रवाई की मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट: पुलिस मुख्यालय ने अजमेर रेंज आईजी को किया तलब, डीजीपी ने आईजी संजीव नार्जरी को नागौर जाने के भी दिए निर्देश, PHQ से एडीजी स्तर के अधिकारी को भी भेजा जाएगा नागौर