*नागौर जलदाय विभाग के नदी परियोजना के मुख्य अभियंता राकेश ने बताया कि 25 मार्च से आगामी 70 दिन के लिए नहर बंदी प्रस्तावित है. इसमें पहले 40 दिन नहर का पानी दिया जाएगा, जिससे नहर से जुड़े जिले की पेयजल जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. नागौर में लिफ्ट योजना के पास 45 दिन का पेयजल का भंडारण है. ऐसे में नागौर जिले को पर्याप्त जल भंडारण से काम चलाना पड़ेगा. उसके बाद 30 दिन यानी एक महीना नहर पूरी तरह से बंद रहेगी.✍🏽*
नागौर में हो सकता है जल संकट