*नागौर पर सरकार ने किया गोर! दलित युवक से बर्बरता पर सरकार का पहला बड़ा एक्शन*
IG,अजमेर रेंज संजीब नर्जरी का तबादला, हवा सिंह घुमारिया होंगे अजमेर रेंज के नए IG, नागौर SP को फिलहाल मिला है अभयदान।हालांकि कयास थे SP विकास पाठक के तबादले के, लेकिन गाज गिरी IG संजीव नर्जरी पर, क्योंकि विकास पाठक जाने जाते हैं त्वरित एक्शन वाले IPS...
नागौर प्रकरण।सरकार कड़े एक्शन के मूड में
• BHAVANI SHANKAR UPADHYAY