नीमराना में लुटेरा पकड़ा

नीमराणा


 


अलवर जिले के नीमराणा कस्बे में एक महीने पहले व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है । नीमराणा थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए नीमराणा व्यापारी अजय गुप्ता ने मामला दर्ज कराया था कि एक महीने पहले बदमाशो के द्वारा फायरिंग कर 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे । जिस पर दो बदमाशों बापर्दा गिरफ्तार किया है । जिसमे एक बदमाश हरियाणा के पलवल का तो दूसरा मांढण थाने का रहने वाला है । दोनो बदमाशो को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा । ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके । और फायरिंग में उपयोग लिया गया हथियार बरामद कर सके ।