नकली शराब के कारखाने का भंडाफोड
भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण जब्त, आरोपी हुआ फरार
ब्यावर, । निकटवर्ती जवाजा के पास रामपुरा दुदा गांव में आबकारी पुलिस टीम ने अवैध रुप से बिक रही नकली शराब के कारखाने पर दबिश देकर भंडाफोड किया। पुलिस टीम की गाडी देख नकली शराब बनाने वाला सरगना फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न ब्रांडो की देशी व अंग्रेजी शराब में मिलावट की हुई नकली शराब को जब्त किया। कार्रवाई टीम ने मौके से बोतल के ढक्कन, बोतले सहित नकली शराब बनाने की मशीन व अन्य उपकरण जब्त किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नकली शराब प्रकरण की जांच व फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की निकटवर्ती जवाजा के पास रामपुरा दुदा गांव में सुरेशसिंह पुत्र हरिसिंह रावत अपने खेत के अंदर अवैध रुप से नकली शराब बनाने का कार्य कर रहा है। मुखबिर की सुचना के आधार पर आबकारी पुलिस थाना अधिकारी हरस्वरुपसिंह ने सिपाही करणसिंह, अनवर, रामनिवास, गिरधारीसिंह व राजुसिंह टीम का गठन कर नकली शराब बनाने के कारखाने पर दबिश दी। कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाला व्यक्ति सुरेशसिंह रावत घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली क्रेजी रोमियो की 5 बोतले, हीर रांझा के 96 पव्वे, घुमर के 100 पव्वे, 28 पव्वे मेकडॉल रम, 470 देशी मदिरा खाकी के पव्वे सहित विभिन्न ब्रांडो के ढक्कन, करीब 300 खाली पव्वे, कटर मशीन, अवैध शराब की बोतलो को पेकिंग करने की मशीन सहित अन्य अउपकरण जब्त किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नकली शराब प्रकरण की जांच व फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
बाइट- हरस्वरूपसिंह, थानाधिकारी, आबकारी थाना ब्यावर।
<no title>