पत्रकार पर हमले की निंदा

*मेड़ता सिटी , सावर में पत्रकार दिनेश जांगिड़ पर प्राण घातक हमला मामला*
, मेड़ता प्रेस क्लब ने एसडीएम के आर चौहान को मुख्य मंत्री के नाम सोपा ज्ञापन 
हमलावरो की गिरप्तारी को लेकर उठाई मांग हमले को बताया अलोकतांत्रिक,,।।


 अजमेर जिले के सावर कस्बे  में बजरी माफियाओं के द्वारा पत्रकार दिनेश जांगिड़ पर किए गए हमले को लेकर आज राजस्थान भर में पत्रकारों ने अपना आक्रोश जाहिर किया इसी के क्रम में आज मेड़ता सिटी में भी प्रेस क्लब की ओर से एसडीएम के आर चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकार दिनेश जांगिड़ पर हुए हमले की घोर निंदा की है इस मौके पर पत्रकारों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा समय-समय पर पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की बात कही गई है लेकिन अब तक जो है वह सरकार के द्वारा पत्रकार  सुरक्षाकानून लागू नहीं किया गया यही वजह है कि भू-माफिया सहीत  अन्य अपराधिक लोगों के द्वारा समय-समय पर पत्रकारों पर हमले किए जा रहे हैं अब तक कई हमलों में पत्रकार अपनी जान भी गंवा चुके है। मेड़ता प्रेस क्लब के पत्रकारों ने ज्ञापन पेश कर कर चेतावनी दी है की आने वाले दिनों में  दिनेश जांगिड़ पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करें नहीं तो पत्रकारों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा,,। ज्ञापन देंते वक्त प्रेस क्लब संरक्षक वीरेंद्र वर्मा पुखराज टाक , पूरण उपाध्याय अध्यक्ष सन्दीप बोहरा, महासचिव सुशील दिवाकर नंदू श्री मंत्री सुनील पूरी राधेश्याम शर्मा जुगल सोलंकी आदि पत्रकार मौजूद रहे,।