पुष्कर में हुई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शाही शादी

पुष्कर में जेपी नड्डा के बेटे की शाही शादी


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की शाही शादी पुष्कर में सम्पन्न हुई।इस शाही शादी में बीजेपी के कई बड़े केन्दीय मंत्री  पूर्व मुख्य मंत्री ने शिरकत की। गाजो बाजो ओर ढोल धमाकों पर मेहमान जम कर थिरके।पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,गजेंद्र सिंह शेखावत ,समेत प्रदेढ़ बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया,पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह  राठौड़,समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने नड्डा की इस शाही शादी में शिरकत की।जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा ने  हाथी पर पालकी में सवार होकर तोरण की रस्म निभाई।धर्म नगरी  के नाम से प्रख्यात पुष्कर में अब रेतीले धोरो में बनी आलीशान होटलों ओर रिसोर्ट राजनेताओं समेत उधोगपतियों  का मन मोहने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। नड्डा के बेटे गिरीश की इस शाही शादी में सुरक्षा के कड़े ििइंतजआम रहे।