जयपुर : बजट में खेलों के लिए खुला सौगातों का पिटारा
फिट राजस्थान हिट राजस्थान की चलेगी मुहिम। राज्य खेलों में क्रिकेट को भी किया जाएगा शामिल। ब्लॉक,जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन। विभिन्न खेलों के लिए 500 कोच नियुक्त किए जाएंगे। राज्य खिलाड़ियों के वेतन भत्तों में भी किया इजाफा। खिलाड़ियों के भत्ते 500 से बढ़ाकर 1 हजार रुपये और 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किए गए।
राजस्थान बजट में खेलो को मिला बढ़ावा