रणथम्बोर में चीतल शिकारी गिरफ्तार

चीतल शिकार के आरोपी गिरफ्तार


-रणथंभौर वन प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुवे चीतल शिकार मामले में फरार चल रहे सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया । गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा । सभी आरोपी जैतपुर निवासी है । चीतल शिकार मामले में जैतपुर निवासी दो आरोपी असरार व सुनेफ उर्फ काडू पुर्व में ही आत्मसमर्पण कर चुके है । वही शेष आठ आरोपी फरार चल रहे थे । वन विभाग द्वारा फरार चल रहे सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार आरोपियों पर दबाव बनाया जा रहा था । जिसके तहत आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुवे अभी आठो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किये गए आरोपियों में जैतपुर निवासी आकिम उर्फ मामा ,रईस ,सद्दाम,मतीर ,निजाम ,अल्फान उर्फ लादेन ,तलीय व इंयाज शामिल है । वन विभाग द्वारा आरोपियों से पूँछतांछ की जा रही है । गौरतलब है कि पिछले दिनों आरोपियों द्वारा रणथंभौर नेशनल पार्क के भैरूपुरा वन क्षेत्र में दो चीतलों का शिकार किया गया था । इस दौरान शिकारियों की फ़ोटो वन विभाग के कैमरे में कैद हो गई थी । जिसके बाद वन विभाग द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जैतपुर गांव में दबिश दी गई थी । मगर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग एंव पुलिस पर जमकर पथराव किया गया जिसमें 6 वनकर्मी व पुलिसकर्मी घायल हो गए थे । साथ ही ग्रामीणों द्वारा वाहनों में भी तोड़ फोड़ की गई थी । घटना के बाद पुलिस एंव वन विभाग द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों पर दबाव बनाया गया । जिसके चलते दो आरोपी असरार व सुनेफ ने शिकार में काम ली गई बंदूक सहित वन विभाग के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । वही शेष आठ आरोपी फरार चल रहे थे । जिसे लेकर वन विभाग द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही थी । वही ग्रामीणों पर भी दबाव बनाया जा रहा था । मामले में आज वन विभाग को बडी सफलता मिली और वन विभाग की टीम ने फरार चल रहे सभी आठो आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल वन विभाग द्वारा आरोपियों से पूँछतांछ की जा रही है । गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जायेगा ।