रिस्वत लेते पुलिस कर्मी पकड़ा

 


रिस्वस्त लेते पुलिस कर्मी पकड़ा


बून्दी जिले के हिंडोली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी की टीम द्वारा रविवार को हिंडोली थाने से बजरी की निकासी के नाम पर अवैध वसूली करने पर एक कॉस्टेबल व उसके दलाल को ₹6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एसीबी के अतिरिक्त उप अधीक्षक पुलिस तरुण कांत सोमानी ने बताया कि सुखपुरा निवासी नरेश गुर्जर ने एसीबी में शिकायत की थी कि हिंडोली थाने का कॉस्टेबल सुरेंद्र सोमडवाल पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी नागौर उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली रेत भरकर हिंडोली आने पर थाना क्षेत्र से सुरक्षित निकालने व पुलिस द्वारा परेशान नहीं करने की ऐवज में ₹6000 प्रति ट्रोली  मासिके के हिसाब से ₹12000 की मांग कर रहा है और दलाल देव लाल गुर्जर को देने की बात कही है इसके बाद एसीबी द्वारा वक्त सत्यापन करके रविवार को दलाल देव लाल गुर्जर को ₹6000 लेते समय रंगे हाथों रिश्वत राशि बरामद कर गिरफ्तार किया और साथ ही कॉन्स्टेबल सुरेंद्र  सोमडवाल को भी गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि रविवार को  बाई पास स्थित होटल  पर फरियादी द्वारा दलाल को रिश्वत देने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया इसके बाद थाने पर पहुंचकर कांस्टेबल सुरेद्र सौमडवाल को भी गिरफ्तार किया गया इस दौरान कार्रवाई करने में उनके साथ टीम में हैड कांस्टेबल शिवनारायण कॉन्स्टेबल राम सिंह जितेंद्र सिंह नरेंद्र कुमार राजकमल व  प्रेम प्रकाश आदि साथ रहे