सेना भर्ती का झांसा देने वाला गिरफ्तार

सीकर: पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 1 साल से फरार सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
     खंडेला पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी 2019 को अमी लाल यादव ने खंडेला के तत्कालीन तहसीलदार को कुछ लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से मूल निवास जाति,प्रमाण पत्र बनाकर सेना में भर्ती में शामिल होने की शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के सरगना धर्मेंद्र सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ लोगों को सेना भर्ती में शामिल करवा दिया था पुलिस आदि ने न्यायालय में पेश करेगी पुलिस का कहना है कि आरोपियो से पूछताछ की जाएगी और इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की आशंका भी है. यह गिरोह काफी लंबे समय से फरार चल रहा था.