मेड़ता सिटी ,, विधान सभा मे सचेतक एवं नावा विधायक महेंद्र चौधरी आज रविवार को मेड़ता दौरे पर रहे, चौधरी ने मेड़ता नगरपालिका चौराहे पर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शेरे राजस्थान स्वर्गीय जयनारायनव्यास की मूर्ति का अनावरण किया ये मूर्ति गत दिनों क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसे जनता की मांग पर पालिका ने छतरी का जीर्णोद्धार कर नई मूर्ति लगवाई जिस्का आज जीर्णोद्धार करवा के लोकार्पण किया गया इससे पूर्व पालिका सभागार में महेंद्र चौधरी का परम्परागत रूप से स्वागत अभी नंदन करविशाल माला पहनाई गयी तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस दरम्यान पालिका ध्यक्ष रुस्तम प्रिंस, ईओ जितेंद्र भाटी पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा वाइस चेयर मेन रामसुख मुंशी कांग्रेस नेत्री सोनू चितारा पूर्व चेयरमैन गौतम टाक अनिल थानवी समेत क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी पदधिकारिओर कार्यकर्ता ओ के साथ साथ पार्षदेवम प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे सभी ने मोजूदा कांग्रेसी बोर्ड के अध्यक्ष रुस्तम प्रिंस द्वारा शहर में कराए गए निर्माण कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना की अपने उद्बोधन में रुस्तम प्रिंस ओरजगदीध नारायण शर्मा ने मेड़ता क्षेत्र को आगामी बजट के दौरान पूर्व प्रस्तावित एडीएम ओर एएफपी कार्यालय को त्वरित स्वीकृति देकर ट्रॉमा सेन्टरमे सुविधाएं ओर रिक्त पद भरनेकी बात जोरदार ढंग से उठाई , ,अपने स्वागत से अभिभूत महेंद्र चौधरी ने सभी मांगो पर गम्भीरता से ध्यान देकर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया , इससे पहले जयपुर से मेड़ता आते वक्तमेडता क्षेत्र के कांग्रेस जनो ने महेन्दरचोधरी का नागोर अजमेर सीमा स्थित बाड़ीघाटी में अगवानी कर स्वागत किया महेंद्र चौधरी ने पालिकद्वारा निर्मित फ़ायरस्टेशन ओर शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात लोकार्पण भी किया ,, महेन्दरचोधरी यहां से फालकी गांव गए जहां तिवाड़ी परिवरद्वारा आयोजित रामकथा मेभी शामिल हुए
विधान सभा उप सचेतक रहे मेड़ता दौरे पर
• BHAVANI SHANKAR UPADHYAY