अजमेर में कोरोना कंट्रोल रूम

*कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित*
अजमेर। अजमेर जिले में कोरोना वायरस बढने की आंशका को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थ्ज्ञापित किया गया है।उपखण्ड अधिकारी एवं कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की प्रभारी अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला ने बताया कि  अजमेर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय अजमेर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष नम्बर *0145-2627143* पर  कोरोना वायरस/धारा 144 की पालना के संबध में किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सूचना प्राप्त की जा सकती।