*अलससुबह मौसम ने ली करवट आसमान पर बादलो ने डाला डेरा*
*बाड़मेर:* जिले के सिमावर्ती छेत्र गडरारोड मे हो रही बूंदाबांदी ने किसानों के चेहरों पर खिंची चिन्ता की लकीरें! गुरुवार सुबह और कुछ दिन पहले हुई बूंदाबांदी और बारिश से इसबगोल की फसल को काफ़ी भारी नुकसान हुआ है! पहले टिड्डी प्रकोप ने किसानों के खेत खाली कर दिए थे, और जो टिड्डी प्रकोप से बचे उनको अब इस बूंदाबांदी ने हताश कर दिया! एक तरफ कोरोना वायरस और दूसरी तरफ बेमौसम बारिश ने लोगो की चिंता बढ़ा दी! खेतों में बर्बाद हुई अपनी फसल का मंजर देख किसान खून के आंसू रो रहा है और अब मदद के लिए एकटक सरकार की ओर देख रहा है! मौसम की मार से परेशान रहने वाले किसान की मुश्किलें अब बिन मौसम बारिश ने खड़ी कर दी है! बेमौसम बारिश से किसानों की हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं! बारिश से खेतों में गिरी पड़ी फसलों को देखकर किसान बेहाल हैं! बूंदाबांदी के साथ तेज हवा भी चली। बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया। हालांकि लॉकडाउन के कारण लोग घरों में ही हैं इसलिए सड़कों पर उन्हें परेशान नहीं होना पड़ा। बारिश से किसान मायूस हो गए हैं।