इटली से 263 भारतीय लाए गए*
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली से 263 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान रविवार को दिल्ली आ गया इसमें ज्यादातर छात्र है। इन्हें एयरपोर्ट से अलग रास्ते से निकाला गया। इन सभी को दिल्ली स्थित आइटीबीपी के छावला क्वारैटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इटली में 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं, ऐसे में बाकी लोगों को लेने दूसरा विमान भी भेजा जा सकता है।
इटली से भारत पँहुचा विमान