जैसलमेर में कोरोना से हड़कम्प

*जैसलमेर में कोरोना वायरस ! निगरानी में 40 लोग, होटल के 13 कमरे भी सील*
जैसलमेर. इटली से जैसलमेर आए पर्यटक में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद जैसलमेर जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे में हडक़म्प मच गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित पर्यटक के संपर्क में आए लोगों को सूचीबद्ध किया और उनके अलावा होटल कार्मिकों सहित ४० लोगों पर निगरानी करनी शुरू कर दी। वह पर्यटक अन्य २० लोगों के साथ गु्रप के साथ २३ व २४ फरवरी को जैसलमेर के एक होटल में ठहरा था, इस कारण होटल के १३ कमरें भी स्वास्थ्य विभाग ने सील करवा दिए हैं। विभाग के अनुसार एक पखवाड़े तक संबधित होटल स्टाफ और अधिसूचित किए गए स्थानीय लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन और चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय यह है कि कोरोना वायरस से ग्रसित इटली का सैलानी अपने गु्रप के साथ जैसलमेर के पर्यटन स्थ्लों जैसे सोनार किला, पटवों की हवेली और शहर में भी घूमा था। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा जिले भर में अलर्ट मोड पर है। राहत के साथ आशंका भी विभागीय सूत्रों की मानें तो संबंधित पर्यटक के जैसलमेर जिले से जाने के एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन संपर्क में आए लोगों में कोई गंभीर मरीज सामने नहीं आया है। इसके साथ ही आशंका यह भी है कि जयपुर में सैलानी के कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में अन्य पर्यटन स्थलों के साथ जैसलमेर में भी एकबारगी भय का माहौल जरूर हुआ है। सीएमएचओ डॉ. बीआर बारुपाल के अनुसार संबंधित पर्यटक के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर एहतियातन उपाय किए गए हैं। खतरे व घबराने जैसी कोई बात नहीं है। एयरपोर्ट पर बनेगा स्क्रीनिंग पाइंट जैसलमेर ठहर कर गए इटालियन सैलनी के कोरेना ग्रस्त होने की जानकारी के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से सभी होटलों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता के अनुसार बुधवार से सिविल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग पाइंट स्थापित करवाने की कार्रवाई होगी। चिकित्सा विभाग गाइडलाइन्स लेकर यह कार्य करेगा। जैसलमेर में जो भी विदेशी आ रहे हैं, उन पर पूरी निगरानी रखने के लिए होटल वालों से कहा जाएगा। जिसमें भी कोरोना का कोई भी लक्षण, यहां तक की सामान्य बुखार भी होगा, तो उसकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी।✍🏽