इटली के पर्यटकों के सम्पर्क में आए जोधपुर के लोगों की स्कैनिंग और सैंपल जांच करवाई जा चुकी है. होटल (जॉन बाई पार्क) के एक पूरे फ्लोर का सीज कर दिया है, कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
जोधपुर. राजस्थान में इटली के पर्यटकों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से उनके सम्पर्क में आए लोगाें और आमजन में खौफ का माहौल है. हालांकि, कोरोना पीड़ित दोनों पर्यटकों का जहां जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है वहीं उनके सम्पर्क में आए जोधपुर के लोगों की स्कैनिंग और सैंपल जांच करवाई जा चुकी है. अब कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन इसी बीच जोधपुर के उस होटल (जॉन बाई पार्क) के एक पूरे फ्लोर का सीज कर दिया है जहां इटली के पर्यटक रुके थे. वहां कोरोना वायरस के संक्रमण को डिसइनफेक्टेड करने के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कई टीमें गठित की है. जो तुरंत सूचना मिलते ही विदेशी सैलानियों का स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करवा रही है.
पर्यटन स्थलों पर स्कैनिंग की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन
जोधपुर में देसी-विदेशी सैलानियों का जमावड़ा जहां-जहां पर रहता है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीमें सक्रिय कर दी हैं. खासतौर पर मेहरानगढ़, जसवंत थड़ा और घंटाघर इलाके में एक-एक सेंटर स्थापित किया गया है. मेहरानगढ़ में कोई भी सैलानी आएगा तो सबसे पहले उसकी स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन किया जाएगा. डॉ. टीम संतुष्ट होगी तभी सैलानी को मेहरानगढ़ फोर्ट में भेजा जाएगा अन्यथा उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर कोरोना वायरस से ग्रसित कोई भी सन्दिग्ध को भर्ती कराया जा रहा है. मेहरानगढ़ ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि जब से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है तभी उससे पहले से भी हम लोग यहां पर साफ-सफाई और संक्रमण न फैले इसके लिए सैनिटाइजेशन मास्क की सुविधा विदेशी सैलानियों के लिए चल रही है. लगातार वायरस को डिसइनफेक्टेड करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.