केकड़ी-केकड़ी शहर में कल रंगपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। केकड़ी क्षेत्र में धूलण्ड़ी पर होली ना खेलकर रंगपंचमी पर खेली जाती है। कल रंगपंचमी को लेकर पुलिस प्रशासन की और से आवश्यक बंदोबस्त पुरा कर लिया है। थानाप्रभारी सुरेश डाबरिया ने बताया कि रंगपंचमी को देखते हुए बाजारों में अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। वहीं असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। तथा हुड़दंग करने पर सख्ती से निपटा जाएगा। रंगपंचमी को देखते हुए गुरुवार को बाजारों में रंग बेचने वाले ठेलो व दूकानों पर रंग खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने गुलाल,अबीर सहित स्प्रे की जमकर खरीददारी की।
केकड़ी में रंग पंचमी महोत्सव कल