कोरोना पर भारी पड़ी पुष्कर की सतरंगी होली
पुष्कर में कोरोना पर भारी पड़ी होली

 

 

 

सात समंदर पार समेत देश के कोने कोने में लोगो का आकर्षण बनी पुष्कर की होली को इस बार कोरोना का डर भी नही रोक पाया।प्रशासन ने लोगो की भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है।विदेसी पर्यटकों में फैली कोरोना की जांचे भी हुई।पुष्कर में हजारों विदेशी होली फेस्टिवल में शामिल होने के लिए डेरा डाले हुए है।देश के कोने कोने से हजारों पर्यटकों ने होटलों में पिछले दो दिन से डेरा डाल दिया है।डीजे पर पाबंदी लगने के बाद पुष्कर में ढोल ओर नगाड़ो की थाप पर कल रात से ही डांडिया नृत्य शुरू हो गया ।विदेशी पर्यटकों में ही नही दिल्ली चेनई हैदराबाद मुम्बई जयपुर सहित कई शहरों से आये हजारों युवा पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।होलिका दहन के बाद ओर कल धुलण्डी पर सतरंगी होली की धमाल होगी।पुष्कर के होटल गेस्ट हाउस सब पर्यटकों से भरे हुए है।पुलिस और प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात है।डिप्टी ओर एसडीएम देविका तोमर खुद पैदल घूम रहे है ।पुष्कर में पुलिस ने प्लेग मार्च भी किया।प्रशासन कोरोना को लेकर अति संवेदनशील नजर आ रहा है।गौरतलब है पुष्कर की होली कपड़ा फाड़ होली के नाम से विदेशों में विख्यात थी मगर पिछले साल से प्रशासन ने कपड़े फाड़ने पर पाबंदी लगा दी।इस साल कोरोना के डर से लगा कि पुष्कर में होली की सतरंगी धमाल नही हो पाएगी मगर दो तीन दिन में हजारों देशी विदेशी पर्यटकों ने पुष्कर में डेरा डाल कर यह साबित कर दिया कि पुष्कर में कोरोना पर होली भारी पड़ेगी।पूरे देश मे लोग विदेशी पर्यटकों से कोरोना को लेकर बेहद भयभीत है मगर पुष्कर में  कोरोना का डर न तो विदेशियों में नजर आ रहा है और न ही यंहा के लोगो मे।कोरोना से बेखोफ पर्यटक देशी वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाच रहे है।

कलक्टर ओर एसपी खुद पुष्कर की होली की मॉनिटरिंग कर रहे है।मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई है। हालांकि कोरोना के बाद पुष्कर में  पर्यटकों की कमी हुई है जिससे पर्यटन को नुकसान हुआ है।