नागौर में सीबीआई की बड़ी कार्यवाही

*नागौर में सीबीआई की बङी रेड*
रिश्वतखोर कर अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की बङी कार्यवाही,
नागौर में एक व्यापारी के ठिकाने पर की गई सर्वे की कार्यवाही के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,
चार आयकर अधिकारी व एक सीए को रंगे हाथों दबोचा,
नागौर के हाथी चौक मोहल्ले स्थित सीए के घर पर सीबीआई की कार्यवाही,
आयकर विभाग के 15 अधिकारी हैं सीबीआई की रडार पर,
देर रात तक नागौर में डेरा डाले रही सीबीआई की टीम,
आयकर विभाग ने 5 व 6 मार्च को दो व्यापारियों के यहां की थी सर्वे की कार्यवाही,
दोनों व्यापारियों से 3 करोङ रुपए कराए थे सरेंडर,
इसी मामले में आयकर अधिकारी एक व्यापारी पर लगातार डाल रहे थे दबाव,
परेशान व्यापारी ने खटखटाया सीबीआई का दरवाजा,
जोधपुर सीबीआई की टीम दे रही कार्यवाही को अंजाम ....