रेतीले धोरो से जनता कर्फ्यू की अपील

कोरोना बचाव को लेकर अनूठी अपील
एंकर
पर्यटन नगरी पुष्कर में कोरोना बचाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू  लगाने का आव्हान सभी देश वासियों से किया जिसका व्यापक असर पुष्कर ही नही वरन पूरे देशमे देखने को मिल रहा है।प्रशसन हाई अलर्ट पर है।सभी लोगो से अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई है।पुष्कर के रेतीले धोरो में भी सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने अपनी कला के जरिये सभी लोगो से कोरोना को मात देने लिये जनता कर्फ्यू  को अपनाने की मार्मिक अपील की है।हालांकि पुष्कर में सरोवर में पूजा अर्चना सहित जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई है।एसडीएम देविका तोमर सीआई राजेश मीना पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत खुद पैदल घूम घूम कर जनता कर्फ्यू  ओर प्रदेश में लगी धारा 144 की पालना करवाने में जुटे हुए हैं।
अजय रावत सेंड आर्टिस्ट पुष्कर