- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के विवादित बोल,
मंत्री हरीश चौधरी को जनता दौड़ा दौड़ा कर पिटेगी यह तय है,
पिटाई कहाँ पर होगी यह मुझे तय करना है,
राजस्थान के किसी कोने में राजस्थान सरकार के मंत्री को जनता दौड़ा दौड़ा कर पिटेगी यह तय है।
एंकर - बड़ी ख़बर नागौर जिले से हैं जहां रालोपा सुप्रीमो अपने विवादित बोल की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। नागौर में तेजवीर सेना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने विवादित बोल बोलते हुए यह तक कह दिया कि राजस्थान सरकार के मंत्री हरिश चौधरी को जनता एक दिन दौड़ा दौड़ा कर पिटेगी यह तय है और कहां पिटेगी यह मैं तय करूंगा। दरअसल हनुमान बेनीवाल और मंत्री चौधरी के बीच का विवाद किसी से छिपा हुआ नहीं है। और दोनों एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं लेकिन इस बार बेनीवाल ने जो कहा वो सबको चोंका देने वाला बयान है जब भरे मंच से बेनीवाल ने यह कह दिया कि मंत्री हरीश चौधरी के हाड़ कुळ रहे हैं उसकी पिटाई तो जरूर होगी लेकिन होगी कहाँ वो मैं तय करूंगा। यह किसी को पता नहीं राजस्थान के कोनसे कोने में राजस्थान सरकार के मंत्री को दौड़ा दौड़ा कर पिटेंगे यह तय है।बेनीवाल ने यह भी कहा कि आज तक मेने जो भी बात कही है उस बात से पलटा नहीं हूं।बेनीवाल ने कहा कि मैने युवाओं को रोक रखा है कहीं कोई बड़ी घटना ना हो जाये लेकिन मेरी गाड़ी पर पथराव करवाके मुझे छेड़कर अच्छा नहीं किया। बेनीवाल यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने नागौर पुलिस को हिजड़ो की फौज कह दिया। बेनीवाल के यह विवादित बोल क्या रंग लाएंगे यह तो बाद कि बात है लेकिन सूबे की सियासत एक बार फिर से गर्माने वाली है यह भी तय ह