*🅱तीन चिकित्सक व 7 कर्मी कोरोना के संदिग्ध मिले*
*🅱दो चिकित्सक को जयपुर में उपचार*
भीलवाड़ा: कोरोना वायरस का कहर अब यहां भी दिखाई देने लगा है। एक निजी चिकित्सालय के तीन चिकित्सक और 7 कर्मचारी कोरोना के संदिग्ध पाए गए हैं। इनमें से एक चिकित्सक व सात कर्मचारी महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है जबकि दो चिकित्सकों का जयपुर के निजी चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है। सीएमएचओ ने भी आज निजी अस्पताल का जायजा लिया है।
राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निकट स्थित एक निजी चिकित्सालय के दो चिकित्सकों को गत दिनों तबीयत बिगडऩे पर जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसका खुलासा आज हो पाया है जबकि एक वरिष्ठ चिकित्सक व सात कर्मचारियों का महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने पर सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान ने आज अस्पताल का जायजा लिया वहीं आईसीयू वार्ड की भी साफ-सफाई कराई गई है। अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।