थानेदार सस्पेंड

बंथली में बजरी के ट्रैक्टर छोड़ने की शिकायत पर दूनी SHO समेत पुलिसकर्मी सस्पेंड


टोंक/दूनी- क्षेत्र के बंथली गांव में रविवार को स्कूल के समीप खड़े बजरी के ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा छोड़ने की शिकायत आखिर दूनी SHO बाबूलाल टेपण को भारी पड़ गई। इसको लेकर टोंक एसपी आदर्श सिद्धू ने दूनी एसएचओ समेत तीन चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि रविवार को बंथली गांव में स्कूल के समीप बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को दूनी पुलिस को शिकायत करने के बावजूद छोड़ दिए गए। इस पर उन्होंने दूनी SHO, चालक बालकिशन गुर्जर, कांस्टेबल महावीर धाकड़, भंवर लाल गुर्जर सहित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दे कि दूनी थानाधिकारी बाबूलाल टेपण व कुछ पुलिसकर्मियों की बजरी माफियाओं से मिलीभगत की शिकायतें मिल रही थी। गत दिनों नयागांव में भी दूनी थाना प्रभारी बाबूलाल टेपण द्वारा ग्रामीणों को धमकाने का मामला सामने आया था।✍🏽