*टोंक,टोडारायसिंह में लगाया गया कर्फ्यू।कलेक्टर के.के. शर्मा ने जारी किए आदेश* टोंक एएसपी विपिन कुमार ने शहर में की गश्त। सभी शहरवासियों को घरों से बाहर नहीं निकलने का ऐलान। चार कोरोनो पॉजिटिव मिलने के बाद लिया निर्णय। सभी चार रोगियों के 42 परिजनों को भी लाया गया टोंक। आईसोलेशन वार्ड में सैंपल लेकर करवाया गया भर्ती।आज सैंपल भेजे जाएंगे जयपुर।
टोंक टोडा रायसिंह में कर्फ्यू
• BHAVANI SHANKAR UPADHYAY